“ये इन्फो वॉर है, बहुत एडवांस वॉर है, बहुत खतरनाक वॉर है, नैरेटिवस का वॉर है।” -द कश्मीर फाइल्स
हर कोई जोर देकर कहता है कि वे सच बोलते हैं। हर एक जोर देकर कहता है कि वे वस्तुनिष्ठ हैं और दूसरे पर फेक न्यूज और प्रोपेगेंडा का आरोप लगाते हैं। इस प्रकार युद्ध रेखा खींची जाती है। ये नैरेटिव का वॉर है। इस नैरेटिव वॉर को बेहतरीन तरीके से दिखाया गया है 11 मार्च को रिलीज हुई फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' में।